अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का पहला सोंग पुष्पा पुष्पा सुनकर पब्लिक बोली, मज़ा नहीं आया
साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 का नाम सबसे ऊपर है मेकर्स ने इस फ़िल्म का बज अभी से बनाना शुरू कर दिया है अभी फ़िल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है इस गाने का नाम है पुष्पा पुष्पा अभी इस गाने का सिर्फ लिरिकल वर्जन रिलीज हुआ है यानी प्रॉपर वीडियो नहीं हैं बीच बीच में गाने की क्लिप चल रही है जिसपर गाने के बोल लिखे हुए हैं.
सलार पार्ट 2 मूवी रिलीज डेट और शूटिंग अपडेट
इस गाने को तेलुगू तमिल हिंदी कन्नड़ मलयालम और बांगला भाषाओं में रिलीज किया गया है पुष्पा 2 वो पहली पैन इंडिया फ़िल्म होगी जिसे बांगला में भी रिलीज किया जा रहा है खैर पुष्पा पुष्पा गाना 1 मई को रिलीज किया गया है इसकी कहानी है की 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है पुष्पा मे अल्लू यानी पुष्पराज का किरदार मजदूर कम्युनिटी को रिप्रेजेंट करता है.
Singham Again Official Trailer New Update
इस गाने को नेशनल अवॉर्ड विनर डाइरेक्टर देवी श्री प्रसाद उर्फ थी डीएसपी ने कंपोज किया है पुष्पा पुष्पा के हिंदी वर्जन को मीका सिंह और नकाश अज़ीज़ ने मिलकर गाया है इस गाने को सुनकर ऐसा लगता है कि इसे साउथ और बॉलीवुड का मिक्स बनाने की कोशिश की गई है ताकि दोनों इलाकों के लोग इससे रिलेट कर सकें गाने में सिंगर्स की आवाज को थोड़ा ऐनिमेटेड भी रखा गया है.
गाने में अल्लु अर्जुन के स्वैग से लेकर अटपटे डांस स्टेप्स सब कुछ है बावजूद इसके इस गाने में वो फील नहीं आ पाती है पब्लिक को पुष्पा द राइज के जैसे गाने डट गए थे इसलिए पुष्पा 2 के पहले गाने से उम्मीदें भी थी मगर पुष्पा पुष्पा को सुनने के बाद ऐसी नहीं आती है की ये उसी फ्रैन्चाइज़ का गाना है इस गाने पर पब्लिक की प्रतिक्रिया भी है.
Lahore 1947 Official Shooting Schedule
पुष्पा राइस का माहौल बनाने में गानों की बड़ी भूमिका थी पुष्पा 2 का पहला गाना वैसा बज नहीं बना पाया है इसकी एक वजह ये भी हो सकती है की अभी इस गाने का सिर्फ लिरिकल वर्जन आया है हो सकता है कि विडिओ वर्जन देखने के बाद दर्शकों को कुछ अलग फील है क्योंकि सोशल मीडिया पर अभी से अल्लू अर्जुन के जूते वाले स्टेप्स ऐसा होता है या नहीं ये तो समय बताएगा.
पुष्पा टू द रूल 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है इससे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है फ़िल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदना, फहाद फासिल, प्रकाश राज़ और सुनील जैसे ऐक्टर्स ने काम किया है वैसे अगर आपने सोंग देखा तो आपको सॉन्ग कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.