CA (Chartered Accountant ) कैसे बनें? | CA kaise bane in Hindi

0
CA kaise bane in Hindi

CA kaise bane in Hindi

आज के समय में तेजी से मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण विद्यार्थियों का रूझान वित्तीय क्षेत्र में बढ़ रहा है जिसके चलते फाइनेंस सेक्टर में तरक्की हो रही है जिससे लेखांकन क्षेत्र में कार्यरत लोगो को भी फायदा हो रहा है.

यह भी पढ़े: SDO और SDM में अंतर क्या होता है?

सीए बनने के लिए किसी भी क्षेत्र के छात्र नामांकन करा सकते है और सीए परीक्षा के तीन स्तरों को पास करके सीए बन सकते है| इसके लिए आप ICAI के द्वारा दिए गए सिलेबस को ही पढ़े, जिसमे आपको अकाउन्टिंग, ऑडिटिंग, टैसेसन, कार्पोरेट लॉ आदि की पढाई करनी होगी.

यह भी पढ़े: 10th के बाद बैंक मैनेजर कैसे बनें?

12वी के बाद सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास करनी होगी फिर उसके बाद सीए इंटरमीडिएट जिसमे 8 subject होंगे पास करनी होगी और फिर सीए फाइनल में 8 subject होंगे जो दो ग्रुप में बटे होंगे इन सभी परीक्षाओ को पास करके आप सीए बन सकते है.

CA kaise bane in Hindi
CA kaise bane in Hindi

CA (Chartered Accountant ) क्या होता है ?

CA का फुल फॉर्म Chartered Accountant होता है| “CA बनना आज के युवाओ की ड्रीम जॉब है बड़ी संख्या में लोग इसके लिए एग्जाम में बैठते है| CA का काम वित्तीय लेखे जोखे को समझकर उसका प्रबंधन करना होता है और एक CA लोगो के व्यापार  खाते, कर, और फाइनेंस से जुडी सलाह देता है| CA बनकर आप किसी भी कंपनी में काम करके अच्छी सैलरी पा सकते है क्योकि हर कंपनी को CA की जरुरत होती है जो उस कंपनी का लेखा जोखा व्यवस्थित ढंग से कर सके और आप स्वतन्त्र होकर एक सलाहकार के रूप में भी काम कर सकते है| यह एक प्रतिष्ठित नौकरी में से एक है|

CA बनने की योग्यता क्या होनी चाहिए?

CA बनने के आपको 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 55% अंको के साथ पास करना जरुरी है यदि आप अन्य स्टीम से है तो 60% अंक होने चाहिए| स्नातक और परास्नातक के बाद भी आप CA के लिए नामांकन करा सकते है| ग्रेजुएशन के बाद आपको डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट में प्रवेश मिल जायेगा आपको फिर CA फाउंडेशन की परीक्षा देने की कोई आवश्यकता नहीं है|

CA कोर्स की अवधि क्या है?

CA बनने के लिए पहले सीए फाउंडेशन कोर्स है जो चार महीने का है उसे करना होगा फिर दो महीने रिजल्ट की प्रतीक्षा करनी होगी| फिर CAइंटरमीडिएट जो आठ महीने का कोर्स है उसे करना होगा एग्जाम देने के बाद दो महीने इंतजार करना होगा इसी बीच ITT और OT पूरा कर ले और फिर तीन साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग करने के बाद आखिर के 6 महीने में CA फाइनल का एग्जाम लिखना होता है| इन सभी परीक्षाओ को पास करके आपCA बन सकते है| भारत में CA बनने के लिए 4 से 5 साल लगते है|

CA कोर्स की फीस कितनी होती है?

CA फाउंडेशन के लिए RS.9600 की राशि का भुगतान करना होगा तथा CA इंटरमीडिएट के लिए Rs.18000 और CA फाइनल के लिए Rs.22000 की धन राशि देनी होगी|

CA (Chartered Accountant) कैसे बने ?

सीए बनने के लिए आपको कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करना होगा बाद में CPT परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद फिर IPCC की परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा| यह कई चरणों में होता है जो इस प्रकार है –

CA फाउंडेशन सीए बनने के लिए प्रथम सीढ़ी है 12th पास करने के बाद आप इस कोर्स की तैयारी करनी होती है| यह परीक्षा हर वर्ष मई और नवम्बर में आयोजित की जाती है इस कोर्स को  पहले सीपीटी कहा जाता था जोकी CA के लिए इंट्रेन्स एग्जाम था|

द्वितीय चरण में सीए फाउंडेशन पास करने के बाद आपको CA इंटरमीडिएट कोर्स करना होता है यदि आपने ग्रेजुशन की हुयी है तो आपको इस कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है फिर आपको CA फाउंडेशन कोर्स करने की जरुरत नहीं पड़ती इसके लिए ग्रेजुशन में 55% मार्क्स होने जरुरी है|

तृतीय चरण में आपको तीन साल की आर्टिकलशिप पूरी करनी होगी जिसमे आपको प्रैक्टिकल नालेज मिलता है आप वास्तविकता में अधिक अच्छे से काम कर पाते है|

चौथे और अंतिम चरण में जब कैंडिडेट अपनी आर्टिकलशिप पूरी तो 6 महीने पहले उसे फाइनल के लिए अप्लाई करना पड़ता है यह परीक्षा पास करने के बाद CA बन जाते है|

CA की सैलरी कितनी होती है?

भारत में एक सीए की सैलरी 8 से 9 लाख रुपये सालाना है धीरे- धीरे सैलरी बढती है ये उसकी कार्य कुशलता पर निर्भर करता है इस हिसाब से CA की मासिक आय लगभग 67000 रुपये होती है|

CA परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

परीक्षा की तैयारी से पहले छात्र अध्ययन सामग्री एकत्र करने का प्रयास करते है लेकिन फिर भी उन्हें अध्ययन सामग्री एकत्र करने में बहुत कठिनाई होती है और वे भ्रमित भी होते है इसलिए छात्रो को चाहिए कि वे केवल ICAI द्वारा दिए गए पाठ्यक्रम से अध्धयन करे| जिससे वे भ्रमित न हो और अच्छे से परीक्षा की तैयारी करे  और पूरा सिलेबस आप ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर देख सकते है|

आज आपने क्या सीखा?

आज हमने आपको CA कैसे बने ,सैलरी, इसकी योग्यता, इस कोर्स की फीस और इसकी अवधि के बारे में बताया है यदि आपको हमारा लेख पसंद आया और आप ऐसे ही टॉपिक के बारे में जानना चाहते है तो आप हमें कमेन्ट कर सकते है हम आपको और जानकारी उपलब्ध करने का प्रयास करेंगे|

यह भी पढ़े: रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बनें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *