Indian Vs Asoka Vs Aashiq 2001 Movie Box Office Collection, Sunny Deol, Shahrukh Khan, Boby Deol
आज मैं साल 2001 में रिलीज हुई तीन बड़ी फिल्मों के बारे में आपसे बात करने वाली हूँ जी हाँ अशोका शाहरुख खान की साल 2001 में आई इस फ़िल्म को कौन भूल सकता है इसके अलावा बॉबी देओल और करिश्मा कपूर की फ़िल्म आशिक ये भी एक शानदार फ़िल्म थी और इसके अलावा आप बात करेंगे सनी देओल की फ़िल्म इंडिया जो साल 2001 में बहुत ज्यादा पसंद की गयी थी.
सलार पार्ट 2 मूवी रिलीज डेट और शूटिंग अपडेट
तो मैं आपसे बात करने वाली हूँ की इंडियन फ़िल्म अपने लाइफटाइम में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही थी फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में जो ग्रॉस कलेक्शन था वो कितना हुआ था फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी या फिर फ्लॉप फ़िल्म का बजट कितना था साथ ही साथ बात करेंगे आशिक फ़िल्म के पूरे वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में हिट और फ्लॉप के बारे में.
Lahore 1947 Official Shooting Schedule
और साथ ही साथ बात करेंगे अशोक का फ़िल्म के बजट के बारे में इंडिया की कमाई के बारे में पूरे वर्ल्ड की कमाई के बारे में हिट और फ्लॉप के बारे में तो अगर सबसे पहले बात करें फ़िल्म अशोका की तो ये एक हाई फाई बजट की फ़िल्म थी साल 2001 में ये पहले रिलीज हुई थी 26 अक्टूबर को और फ़िल्म में हमें शाहरुख खान के साथ करीना कपूर डैनी और अजीत कुमार अहम किरदारों में नजर आई थीं.
फ़िल्म को डायरेक्ट किया था संतोष सिवन ने और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था राधिका संगोई ने और फ़िल्म का जो बजट था बजट की लगभग 12 करोड़ 50 लाख रूपये बजट था फ़िल्म का और फ़िल्म का जो इंडिया में नेट कलेक्शन हुआ था वो 11 करोड़ 55 लाख रूपये का हुआ था वही जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो 19 करोड़ 40 लाख रूपये था हालांकि ओवरसीज़ से फ़िल्म अच्छा पैसा कमाने में कामयाब रही थी.
फ़िल्म ने ओवरसीज से लगभग 9 करोड़ रूपये का कारोबार किया था और फ़िल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई हुई थी वो 28 करोड़ 40 लाख रूपये की हुई थी और वैसे देखा जाए तो अशोका फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी क्योंकि इंडिया में ये फ़िल्म अपने बजट के बराबर भी कमाई नहीं कर पाई थी इसके अलावा अब बात करते हैं बॉबी देओल की आंशिक फ़िल्म के बारे में ये फ़िल्म रिलीज हुई थी 26 जनवरी साल 2001 में.
Singham Again Official Trailer New Update
फ़िल्म के गाने और फ़िल्म की स्टोरी बड़ी लाजवाब थी फ़िल्म में बॉबी देओल के साथ करिश्मा कपूर और राहुल देव अनुपम खेर अहम किरदारों में नजर आए थे और फ़िल्म को डायरेक्ट किया था इंद्र कुमार ने और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था अनिल शर्मा ने और फ़िल्म का जो बजट था वो लगभग 9 करोड़ रूपये का था फ़िल्म ने इंडिया के अंदर जो अपने लाइफटाइम में टोटल नेट कलेक्शन किया था.
वो 10 करोड़ 35 लाख रूपये का किया था वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो 17 करोड़ 45 लाख रूपये था ओवरसीज़ से फिर ने कमाए थे 1 करोड़ 30 लाख रूपये और कुल मिलाकर फ़िल्म के जो पूरे वर्ल्ड में टोटल ग्रॉस कमाई हुई थी वो 18 करोड़ 75 लाख रूपये की हुई थी और ऑफिशियली बॉबी देओल की फ़िल्म आज एक बॉक्स ऑफिस पर बिलो एवरेज साबित हुई थी लेकिन आइये अब बात करते हैं.
मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 दिनों का कितना हुआ
बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो सनी देओल की फ़िल्म के इंडियन की ये जो दौर था सनी देओल का ये शानदार और बहुत ही बेहतरीन दौर था इस साल की बहुत सारी फ़िल्में फ्लॉप हुई थी और साल 2001 में गदर एक प्रेम कथा को कौन भूल सकता है वो नंबर वन फ़िल्म थी लेकिन अगर बात करें फ़िल्म इंडियन की तो 26 अक्टूबर साल 2001 में बेस्ट होती है पहले सनी देओल शिल्पा शेट्टी और राज़ बब्बर इस फ़िल्म में अहम किरदारों में थे.
फ़िल्म को डायरेक्ट किया था एन महाराजन ने और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था सनी देओल के पिता धर्मेंद्र साहब ने और फ़िल्म का जो बजट था वो लगभग 13 करोड़ रूपये था जो करोड़ रुपये के बजट में ये फ़िल्म बनी थी और फ़िल्म का जो इंडिया के अंदर लाइफटाइम टोटल कलेक्शन रहा था वो 24 करोड़ 10 लाख रूपये का रहा था वहीं फ़िल्म का जो इंडिया भी ग्रॉस कलेक्शन था वो 40 करोड़ 40 लाख रूपये था.
दे दे प्यार दे 2 की आधिकारिक घोषणा, अजय देवगन, अनिल कपूर, रकुल प्रीत, तब्बू
ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाए थे 1 करोड़ 46 लाख रूपये और कुल मिलाकर फ़िल्म के जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई रही थी वो 41 करोड़ 70 लाख रूपये की रही थी और इंडियन फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी लेकिन इंडियन आंशिक या फिर अशोका साल 2001 में इन तीनों फिल्मों में आपको कौन सी फ़िल्म सबसे ज्यादा पसंद आई हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.