आईआरएस ऑफिसर कैसे बने? | IRS Officer Kaise bane in Hindi

0
IRS Officer Kaise bane in Hindi

IRS Officer Kaise bane in Hindi

आज के टाइम में बहुत सारे स्टूडेंट यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा को पास करके सिविल क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के द्वारा कई पोस्टों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है जिसमें से एक पोस्ट होता है आइआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) ऑफिसर तो अगर आप भी एक आईआरएस ऑफिसर बनने के बारे में सोच रहे हैं और इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं.

IRS Officer Kaise bane in Hindi
IRS Officer Kaise bane in Hindi

तो आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं कि आईआरएस ऑफिसर कौन होता है इनका काम क्या होता है कैसे बनते हैं इसके लिए जो एग्जाम आयोजन किया जाता है यानी की यूपीएससी सिविल सर्विसेज का एग्जाम पैटर्न सिलेबस क्या होता है इनकी सैलरी क्या होती है आदि तो अगर आप भी आईआरएस ऑफिसर बनने के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

आईआरएस ऑफिसर क्या होते हैं?

आईआरएस का फुल फॉर्म इंडियन रेवेन्यू सर्विस होता है जिसे हिंदी में हम भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है आईआरएस ऑफिसर को ही इनकम टैक्स ऑफिसर कहा जाता है तो तो ये आयकर विभाग या फिर राजस्व जो विभाग होते हैं उसके अधिकारी यानी हेड होते है इनकम टैक्स में यानि की इनकम टैक्स के रिलेटेड जो भी चीजें होती है उसपे टैक्स वसूल करना है सारी चीजों को जो देखभाल करना होता है वो आईआरएस ऑफिसर का होता है.

यह भी पढ़े: 12th Biology ke baad kya kare: 12th बायोलॉजी के बाद मिलने वाली 10 से ज्यादा नौकरियां

आईआरएस ऑफिसर बनने के लिए क्वालिफिकेशन्स क्या होनी चाहिए?

अगर आप एक आईआरएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम को देना पड़ता है जिसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ग्रेजुएशन भी किस फील्ड में होना चाहिए अगर आपका बीए या फिर बीटेक रहता है एमबीबीएस कोर्स रहता है या फिर आपने बीए भी किया है तो भी आप इसे एग्जाम को दे सकते हैं यानी की ग्रेजुएशन तो कंप्लीट ही होना चाहिए इसके साथ साथ जो आपकी निर्धारित की गयी है वो 21 से 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ओबीसी के लिए तीन वर्ष और एससीएसटी कैंडिडेट्स को पांच वर्ष उम्र में आपको छूट भी दी जाती है इसके साथ साथ आप भारत के नागरिक भी होने चाहिए.

आईआरएस ऑफिसर का पूरा प्रोसेस क्या होता है?

सबसे पहले आप अपना 12th पास किसी भी स्ट्रीम (साइंस कॉमर्स आर्ट्स) से पास कर लें उसके बाद आपको अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होता है ग्रेजुएशन आप 3 साल के या फिर 4 साल के कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं जैसे कि बीएससी, बीए, बीकॉम, बीटेक. एमबीबीएस कोई भी कोर्स अगर आपने कर लिया है जो ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है तो आप इसके एग्जाम के लिए अप्लाइ कर सकते हैं.

समय समय पर यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम को ऑर्गनाइज किया जाता है तो जैसे ही आप ये एग्जाम ऑर्गनाइज किया जाता है इसके बाद आपको इसमें अप्लाई करना होता है इसका नोटिफिकेशन आपको ऑनलाइन मिल जाता है और इसमें अप्लाई करने के बाद सबसे पहले आपका प्रीलिम्स एग्जाम कराया जाता है प्रीलिम्स एग्जाम के क्लियर करने के बाद आपको मेंस एग्जाम देना होता है.

यह भी पढ़े: BA के बाद MA करे या MBA

मेंस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपका इंटरव्यू होता है और इंटरव्यू को क्लियर करने के बाद आप की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और मेरिट लिस्ट जैसे ही बन जाती है इसके बाद आपको आपके जो मार्क आये रहते हैं उसके हिसाब से आपको पोस्ट यहाँ पर मिलती है और जैसे ही आपको पोस्ट मिल जाती है इसके बाद आपको कुछ काम करना होता है यानि कि आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है इसके बाद जब आप ट्रेनिंग को कंप्लीट कर लेते हैं इसके बाद आप बन आईआरएस ऑफिसर बन जाते हैं.

आईआरएस ऑफिसर का काम क्या होता है?

आईआरएस ऑफिसर का मुख्य काम होता है टैक्स से रिलेटेड यानी टैक्स किससे लेना है कितना लेना है यानी की अगर टैक्स में कोई चोरी वगैरह हो रही है कोई व्यक्ति अगर टैक्स भी नहीं पे कर रहा है तो उसमें एक्शन लेना ये सारा काम एक आईआरएस ऑफिसर का होता है और इसके लिए यूपीएससी का एग्जाम देना पड़ता है.

आईआरएस ऑफिसर बनने के लिए सिलेबस क्या होता है?

आईआरएस ऑफिसर बनने के लिए जो एग्जाम होता है उसमे दो पेपर होते है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू देना होता है प्रारंभिक परीक्षा में आप के दो पेपर होते है पहला पेपर आपका 100 मार्क्स का होता है दूसरे पेपर होता है 80 क्वेश्चन का, दोनों ही पेपर आपके 200-200 मार्क्स के होते हैं पहले पेपर में 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और दूसरे में 80 क्वेश्चन्स और 2-2 घंटे का आपको पेपर हल करने के लिए समय दिए जाते हैं और ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछा जाता है.

इसमें जनरल स्टडी 1 और जनरल study 2 से से क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसके बाद मुख्य परीक्षा में आपको टोटल 9 पेपर देने होते है तो पेपर आपके क्वालीफाइंग होते हैं जो इंडियन लैंग्वेज होता है और इंग्लिश लैंग्वेज होता है जो की आपके क्वालीफाइंग पेपर होते है और सात पेपर आपके होते हैं जो कंपलसरी होते हैं जिसमें पहला आता है आपका एस्से का, चार पेपर आपके रहते हैं जनरल साइंस के और दो पेपर आपके होते हैं ऑप्शनल सब्जेक्ट जो आप चूज करे रहते हैं वो और तो आपके सातों पेपर होते है वो 250-250 मार्क्स के होते हैं और जो क्वालीफाइंग पेपर होता है वो 300-300 मार्क्स का होता है.

यह भी पढ़े: CHO ऑफिसर को क्या काम करना होता है?

टोटल जो मेरिट लिस्ट बनाई जाती है वो 1750 मार्क का होता है जो मेरिट लिस्ट में आपके अकाउंट किया जाता है उसके बाद आपको देना होता है आपका इंटरव्यू, इंटरव्यू काफी इम्पोर्टेन्ट होता है जो 200 मार्क का होता है इसमें भी आपको अच्छे से प्रिपेरेशन करके देना होता है इंटरव्यू वगैरह अगर आप क्लियर कर लेते हैं इस बार आपको ट्रेनिंग पे भेज दिया जाता है ट्रेनिंग को पूरा करके आप एक आईआरएस ऑफिसर बन जाते हैं.

एक आईआरएस ऑफिसर की सैलरी क्या होती है?

एक आईआरएस ऑफिसर को काफी अच्छी सैलरी मिलती है यानि कि इन्हें स्टार्टिंग में 70 से 80,000 रूपये मंथली के बेसिक पे वगैरह दिया जाता है इसके साथ साथ कई सारे गवर्नमेंट द्वारा आपको भत्ते वगैरह भी प्रोवाइड किये जाते हैं तो स्टार्टिंग में भी आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती है और हायर सैलरी की अगर बात करें तो 2,50,000 की बेसिक सैलरी होती है पर मंथ की हायर सैलरी जैसे जैसे इनका एक्सपीरियंस बढ़ता रहता है उसी के हिसाब से इनके काम के हिसाब से सैलरी भी बढ़ती रहती है.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको आईआरएस ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपको कोई और सवाल है आप किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *