Kalki 2898 AD Vs Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा?

0
Kalki 2898 AD Vs Pushpa 2

Kalki 2898 AD Vs Pushpa 2

प्रभास स्टारर कलकी 2898 एडी की रिलीज डेट फाइनली आ गई है फ़िल्म कब रिलीज होगी अब इसकी मुहूर्त डेट तय हो गई है थम जाइए थम जाये अपनी खुशी पर थोड़ा ब्रेक लगाइए क्योंकि सामने चट्टान बनकर पुष्पा 2 इस टाइम पर साउथ की यही दो बड़ी हाई बजट फ़िल्में है जिनको लेकर दर्शकों के बीच में हाई लेवल का बज बना हुआ है और कयास लगाए जा रहे हैं की ये फ़िल्में सारे नए पुराने रिकॉर्ड चटका सकती है.

सिकंदर मूवी का बजट और स्टारकास्ट | Sikandar Movie Budget and Starcast

वैसे भी बॉलीवुड फिल्मों का हाल बेहाल है पिछले साल के मुकाबले इस साल में अब तक किसी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल नहीं काटा है जो भी कुछ रिलीज हुई वो पतली गली से निकल गई पता भी नहीं चला और अजय देवगन की सिंघम अगेन जो कि 15 अगस्त को आने वाली थी इसकी भी रिलीज डेट जब से टलने की बात सामने आई है तब से कन्फर्म हो गया है कि कोई नहीं है पुष्पा भाऊ के टक्कर में.

मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23 दिनों का कितना हुआ

लेकिन बॉलीवुड की फ़िल्में ना सही मगर साउथ की फ़िल्म कल की तो है पुष्पा को टक्कर देने के लिए इस को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये 600 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है और इसको लेकर भी हाइप बनी हुई है यानी की इन दोनों फिल्मों में जबरदस्त तरीके से टक्कर देखने को मिल सकता है तो आइए जानते हैं कि कौन बैठेगा साल 2024 में बॉक्स ऑफिस की कुर्सी पर.

Kalki 2898 AD Vs Pushpa 2
Kalki 2898 AD Vs Pushpa 2

एक तरफ प्रभास स्टारर कलकी 2898 एडी पहले बॉक्स ऑफिस पर 9 मई 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद इसे आगे खिसका दिया गया मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फ़िल्म को अब 27 जून 2024 को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है कलकी 2898 एडी एक साइंस फिक्शन फ़िल्म है.

जिसमें प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी, राजेंद्र प्रसाद और पशुपति जैसे फेमस स्टार्स अहम भूमिका में हैं फ़िल्म की अनाउंसमेंट के बाद से दर्शकों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बना हुआ है हालांकि फ़िल्म की रिलीज डेट दो बार बदली जा चुकी है और अब जून की तारीख तय है ऐसे में मई का महीना स्टार्ट हो गया है और अब तक फ़िल्म के टीज़र सॉन्ग्स आउट नहीं किए गए हैं.

बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23 दिनों का कितना हुआ

जिसका इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुष्पा 2 जो कि 15 अगस्त को आ रही है और इसका प्रमोशन अभी से ही चालू हो गया है इतना ही नहीं 1 मई को फ़िल्म का पहला गाना भी आया है 4 मिनट 19 सेकंड के गाने में पुष्पाराज का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में असर पहले से ज्यादा मजबूत कर दिया है अल्लू अर्जुन के स्वैग को देखने के बाद लोग ऐसे क्रेजी हो गए है.

जो पहले पार्ट में भी नहीं हुआ था पुष्पा पुष्पा गाने के लिरिकल वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और पुष्पा 2 के लिए बस और तगड़े लेवल पर बढ़ता जा रहा है इसके अलावा पुष्प रिलीज से पहले ही अपना मेकिंग बजट भी निकाल लिया है ऐसे में प्रभास की कलकी और अल्लू की पुष्पा 2 में से देखा जाए तो अल्लू के पुष्पा 2 का पलड़ा भारी दिख रहा है और तो और पुष्पा 2 के लिए भविष्यवाणी भी होने लगी है.

ये फ़िल्म साउथ और नॉर्थ बेल्ट में रिकॉर्ड सेट कर देगी वहीं कलकी करिये अभी तक सबने चुप्पी साध रखी है वैसे इन दोनों फिल्मों के रिलीज में डेढ़ महीने का गैप है ऐसे में कलकी 27 जून यानी की थर्सडे को रिलीज हो रही है और पुष्पा 2 भी 15 अगस्त थर्सडे को ही आ रही है ऐसे में कलकी रिलीज के टाइम कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज नहीं होने वाली लिहाजा प्रभास की फ़िल्म का एक लंबा वीकेंड मिलेगा.

रुस्लान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन का कितना रहा | Ruslaan Box Office Collection Day 8

और स्क्रीन्स भी जिससे ये फ़िल्म अपनी कहानी के दम पर दर्शकों को थिएटर तक खींच लाए और खूब पैसा छाप लें कुल मिलाकर कलकी 2898 एडी के लिए रास्ता तो साफ है और मौका भी है ऐसे में देखने वाली बात होगी की ये फ़िल्म डेढ़ महीने में बॉक्स ऑफिस पर क्या करिश्मा दिखाती है.

और पुष्पा 2 के लिए कमाई के मामले में किस किस्म के रिकॉर्ड सेट करती है आप बताइए आपको क्या लगता है साल 2024 में इन दोनों में से कौन सी फ़िल्म इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की बॉक्स ऑफिस के गद्दी पर बैठ सकती है बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *