पुष्पा 2 द रूल फर्स्ट वीडियो सॉन्ग रिलीज डेट और टाइम, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना | Pushpa 2 The Rule First Video Song Release date and time

0
Pushpa 2 The Rule First Video Song Release date and time

Pushpa 2 The Rule First Video Song Release date and time

आज हम बात करने वाले हैं 2024 की ऑफ द मोस्ट अवेटेड फ़िल्म पुष्पा 2 यानी की पुष्पा द रूल के बारे में तो सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2 फिल्म रिलीज होने वाली है 15 अगस्त को जिसका एक टीजर ऑलरेडी आ चुका है जिसको पब्लिक के तरफ से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था अब फ़िल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फ़ाज़िल एक बार फिर से पब्लिक का दिल जीतने के लिए तैयार है.

रुस्लान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन का कितना रहा

अब यहाँ के फ़िल्म का टीज़र तो काफी ठीक ठाक था लेकिन इस फ़िल्म का फर्स्ट सॉन्ग इसकी अनाउंसमेंट आज से 3 दिन पहले हुई थी लेकिन अब आपको बता दें कि यहाँ पर पुष्पा 2 के सोंग की रिलीज टाइम में थोड़ी चेंजेस हो चुकी है साथ ही साथ ये भी रिवील हो चुका है कि पुष्पा 2 के सोंग के हिंदी वर्जन में सिंगर कौन होंगे.

कंगुआ ऑफिसियल लेटेस्ट न्यू अपडेट | Kanguva Official Letest New Update

तो आपको बताना चाहेंगे की यहाँ पर पुष्पा 2 का फर्स्ट सॉन्ग जो की आज सुबह 11:07 पर रिलीज होने वाला था लेकिन अ पुष्पा 2 का जो फर्स्ट सॉन्ग है पुष्पा पुष्पा इसे आज शाम को 5 बजकर 4 मिनट पर टी सीरीज के चैनल पर रिलीज किया जाएगा जी हाँ ये सॉन्ग आज सुबह 11:00 बजे नहीं बल्कि शाम को 5 बजकर 4 मिनट पर आपको सुनने को मिलेगा.

Pushpa 2 The Rule First Video Song Release date and time
Pushpa 2 The Rule First Video Song Release date and time

साथ ही साथ आपको बता दें कि पुष्पा 2 का टाइटल सॉन्ग का जो हिंदी वर्जन है उससे गाया है इंडियन सिनेमा के वन ऑफ द मोस्ट टैलेंटेड सिंगर मीका सिंह ने साथ ही साथ अजीज नकस ने अजीज नकस ने इससे पहले पुष्पा वन के भी हिंदी वर्जन में बहुत सारे सॉन्ग गाये थे और यहाँ पर पुष्पा 2 का भी जो फर्स्ट सॉन्ग है.

Kalki 2898 AD New Poster Reactions

वो अजीज नकस के साथ में मिका सिंह आने वाले है तो अब देखते हैं कि पुष्पा 2 के फर्स्ट सॉन्ग को पब्लिक कितना पसंद करती है लेकिन इतना तो कन्फर्म है की जब 15 अगस्त को रिलीज होगी तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 200 करोड़ की ओपनिंग लेगी बाकी अगर फ़िल्म अच्छी हुई.

तो हो सकता है कि ये मूवी केजीएफ 2 और ट्रिपल आर के भी रिकॉर्ड तोड़ दे वैसे आपको पुष्पा 2 मूवी का कितना इंतजार है हमें कमेंट में जरूर बताएं की और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19 दिनों का कितना हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *