रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने? | रेलवे में स्टेशन मास्टर कौन होता है?
रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर सबसे अधिक सम्मानित अधिकारी होता है वह स्टेशन पर हो रही सभी तरह की गतिविधियों के प्रति उत्तरदायी होता है किसी भी रेलवे स्टेशन के परिसर में हर प्रकार की अधिकारिक गतिविधियों का सुपरवीज़न, गाइडेंस एवं एप्रूवल स्टेशन मास्टर द्वारा ही प्रदान किया जाता है.
रेलवे में स्टेशन मास्टर कौन होता है?
रेलवे में स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन को सुचारू, सुरक्षित एवं कारगर ढंग से चलाए जाने के प्रति उत्तरदायी होता है.
रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने?
रेलवे में स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपको न्यूनतम योग्यता के रूप में ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है इसके साथ ही आपकी उम्र 18 से 32 के बीच होनी चाहिए जिसमें आरक्षण के रूप में आयु में छूट का प्रवाह प्रावधान भी होता है इसके बाद आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित रेलवे परीक्षा में भाग लेना होगा, जिससे पश्चात परीक्षा पास करने के लिए अभियार्थी को स्टेशन मास्टर के पद पर नियुक्त किया जाता है.
शैक्षणिक योग्यताः
स्टेशन मास्टर बनने की योग्यता के रूप में आपके पास ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, आप किसी भी विषय से स्नातक कर सकते हैं नई दिल्ली के रेल भवन में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ रेल ट्रांसपोर्ट चलाए जा रहे रेल ट्रांसपोर्ट एवं मैनेजमेंट ट्रांसपोर्ट इकनॉमिक्स, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट (कंटेनेराइजेशन) डिप्लोमा कोर्सेस को भी स्टेशन मास्टर बनने के लिए योग्य माना जाता है.
आयु :
रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होना चाहिए आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है.
सैलरी :
रेलवे स्टेशन मास्टर के लिए पे- स्केल 5200 – 20200 रुपये होता है और इसका ग्रेड पे 2800 रूपये होता है इस तरह से स्टेशन मास्टर की कुल सैलरी लगभग 38,000 रुपये होती हैं.
रेलवे में टिकट कलेक्टर कैसे बने?
चयन प्रक्रिया:
रेलवे स्टेशन मास्टर के लिए चयन प्रक्रिया को इस प्रकार से विभाजित किया गया है-
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- एप्टिट्यूड टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
इन चरणों में सफल होने के बाद आप रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर नियुक्त हो सकते हैं.
स्टेशन मास्टर के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
- स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपको संबंधित पाठ्यक्रम का अध्ययन करना होगा.
- अच्छी तैयारी करने के लिए आपको पहले में आयोजित हो चुकी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र को पूरा करना होगा.
- सभी विषयों की एक समय सूची बनाएं इसमें से सभी विषयों को पर्याप्त समय दें और उसी के अनुसार तैयारी शुरू करें.
- गणित के प्रश्नों को अधिक से अधिक हल करें जिससे आपकी स्पीड अच्छी हो सके.
- रीज़निंग के प्रश्नों को टॉपिक वाइज हल करें इससे आप जल्दी ही सफल हो सकते हैं.
- सामान्य ज्ञान के लिए आपको नई किताबों का अध्ययन करना चाहिए.
यहाँ पर आपको रेलवे में स्टेशन मास्टर के बारे में जानकारी दी गयी है आशा है आपको जानकारी पसंद आयी होगी आप हमें कमेंट में जरुर बताएं और इसी तरह के सब्जेक्ट से रिलेटेड और भी जानकारी के लिए हमें कमेंट में जरूर बताएं.