सरफिरा मूवी सोंग गल करके, अक्षय कुमार, राधिका मदान | Sarfira Movie Song Gal Karke

0
Sarfira Movie Song Gal Karke

Sarfira Movie Song Gal Karke

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी सरफिरा के सॉन्ग को लेकर तगड़ी जानकारी सामने आई है जी हाँ खिलाड़ी की फ़िल्म का अनाउंसमेंट वीडियो देखा जाये तो यकीनन इस फ़िल्म के लिए जनता का एक्साइटेड होना भी बनता है सरफिरा 12 जुलाई 2024 को थिएटर मैं रिलीज होगी.

इसी बीच हाल ही में सिरफिरा के म्यूजिक कंपोजर जी वी प्रकाश जी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी जिसमें उन्होंने लिखा शानदार सरफिरा गाने आने वाले हैं और टीजर बीजीएम भी आने वाला है यानी जल्द ही हमें सरफिरा मूवी के सॉन्ग और टीजर देखने को मिलने वाला है तो हो जाइये तैयार अक्षय कुमार की एक और मूवी के लिए.

सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की फ़िल्म सरफिरा 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है फ़िल्म में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा विश्वास भी अहम किरदारों में नजर आएँगे फ़िल्म सुधा शालिनी उषा देवी द्वारा लिखी गई है जबकि डॉयलाग पूजा तोलानी के फ़िल्म की कहानी की बात करें.

Sarfira Movie Song Gal Karke
Sarfira Movie Song Gal Karke

तो सरफिरा स्टार्टअप एविएशन की दुनिया में स्थापित है सरफिरा आम आदमी को ये सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कहानी बताती है भले ही दुनिया को आप पागल कहे सरफिरा सामाजिकता को चुनौती देने वाले एक दलित व्यक्ति के धैर्य दृढ़ संकल्प सपनों की एक प्यारी सी भारतीय कहानी है यह समाज में मौजूद जाति वर्ग सत्ता की उलझी हुई व्यवस्था का आर्थिक तानाबाना है.

अक्षय कुमार इस फ़िल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा पाएंगे ऐसी उम्मीद है वैसे आप इस फ़िल्म के लिए और इसके सोंग्स के लिए एक्साइटेड हैं या नहीं हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *