शेर खान मूवी फाइनल अपडेट, सलमान खान, सोहेल खान, प्रीति जिंटा, कपिल शर्मा | Sher Khan Movie Final Update

0
Sher Khan Movie Final Update

Sher Khan Movie Final Update

फाइनली सोहेल खान ने सलमान के साथ अपनी फिल्म पर किया बड़ा अनाउंसमेंट जानिए कब लेकर आ रहे हैं भाईजान के साथ फिल्म शेर खान, सलमान खान को लेकर एक फ़िल्म के अनाउंसमेंट हुई थी साल 2012 में जिसका नाम है शेर खान जब फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी तब कहा गया कि सोहे खान द्वारा प्रोड्यूस इस फ़िल्म में सलमान के साथ कपिल शर्मा लीड रोल में होंगे.

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है, इस दिन रिलीज़ होने वाला दूसरा गाना

ये फिल्म वीएफएक्स से रिलेटेड कुछ वजहों से पोस्टपोंड हो गयी थी अब इस फिल्म को लेकर 11 साल बाद नया अपडेट आया है सोहेल ने बताया कि वो अगले साल फ़िल्म के काम पर लग जाएंगे सोहेल ने बताया वे फिक्स को लेकर जहाँ टेक्नोलॉजी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है हर बार हम शेरखान की स्क्रिप्ट फाइनल करते मैं मार्वल की अगली फिल्म देखता.

Salaar 2 Movie Shooting Starting Update

जिससे मुझे लगता है कि मैं कितना पीछे हूँ मुझे पता है कि फ़िल्म बनाऊंगा और जब वो रिलीज होगा तब तक वो बहुत पुराना कॉन्सेप्ट लगेगा हालाँकि सोहल ने इतने समय से हॉलीवुड सुपरहीरो फ़िल्म के पीछे का फॉर्मूला क्रैक कर लिया है सोहेल बोले मैं समझ गया हूँ कि मुझे आज को लेकर नहीं है वो कि फ्यूचर को लेकर सोचना होगा ऐसा ही कुछ मार्वेल फिल्मो में होता है.

Sher Khan Movie Final Update
Sher Khan Movie Final Update

इसी वजह से उनके स्क्रिप्ट नई टेक्नोलॉजी के साथ मैच नहीं करती वहीं फिल्में बनाने को लेकर सोहेल ने कहा मैंने काफी सोच समझकर नये प्रोजेक्ट्स के बारे में सोचा और चाहा कि उसके लिए से ही लोग मेरे साथ जुड़े लेकिन ऐसा हुआ नहीं भगवान की कृपा है मुझे आर्थिक दिक्कत नहीं हुई कि मैं उसके लिए कुछ भी करूँ इसलिए मैं इंतजार कर रहा हूँ अच्छे प्रोजेक्ट के लिए.

अरनमनई 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5 का कितना रहा

वहीं बात करी जाए सलमान खान की तो सलमान खान शेर खान के अलावा टाइगर वर्सेज़ पठान, द बुल, सिकंदर, दबंग 4 और किक 2 जैसी फिल्मों को लेकर भी आने वाले हैं वैसे आप कितने एक्साइटेड हो शेर खान के लिए कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *