भारत की 5 सबसे शक्तिशाली और अधिक वेतन वाली नौकरियां | Top 5 powerful jobs in India

0
Top 5 powerful jobs in India

Top 5 powerful jobs in India

आप में से बहुत सारे स्टूडेंट के मन में सवाल आता है कि भारत में ऐसे कौन से पद होते हैं जिनपर व्यक्ति को बहुत अधिक सैलरी मिलती है और उनके पास पावर भी बहुत ज्यादा होती है तो अगर आप भी इससे संबंधित जानकारी लेना चाहते हो आप जानना चाहते हैं कि हमारे देश में ऐसी कौन सी शक्तिशाली नौकरियां हैं जिन पर आपको बहुत अधिक वेतन भी मिलता है और आपके पास बहुत ज्यादा पावर होती है तो अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें.

भारत की पांच सबसे शक्तिशाली और अधिक वेतन वाली नौकरियां कौन सी है?

भारत की 5 सबसे बड़ी नौकरियां निम्नलिखित है-

सीबीआई ऑफिसर

किसी भी क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों, इल्लीगल एक्टिविटीज की इन्वेस्टिगेशन सीबीआई ऑफिसर करते हैं फिर चाहे वह किसी भी तरह का फ्रॉड हो, भ्रष्टाचार हो या किसी भी तरह का अपराध हो सभी की इन्वेस्टिगेशन सीबीआई के द्वारा की जाती है फिर वह अपराध हो या भ्रष्टाचार किसी भी नेता ने या बिजनेसमैन ने किया हो या किसी भी बड़े या छोटे इंसान ने ये किसी को नहीं छोड़ते आप इस बात से इनकी पॉवर का अंदाजा लगा सकते हैं सीबीआई डिपार्टमेंट में भी ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C और ग्रुप D के अंतर्गत अलग अलग पद आते हैं कुछ पदों पर डायरेक्ट भर्ती निकलती है जबकि ग्रुप A के पदों पर ज्यादातर प्रमोशन के द्वारा ही प्राप्त किए जाते हैं.

Top 5 powerful jobs in India
Top 5 powerful jobs in India

सीबीआई डिपार्टमेंट में जाने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है और आयु सीमा 20 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए कैंडिडेट को एसएससी सीजीएल का एग्जाम देना होगा जिसके बाद कैंडिडेट को सीधे सीबीआई डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर का पद मिलता है इसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाएं होगी जिसे पास करने के बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिया जाएगा तो इस तरह से सीबीआइ सब इन्स्पेक्टर बने कैंडिडेट को प्रतिमाह 55,000 से 65,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है जो कि समय के साथ और प्रमोशन होने बढ़ता चला जाता है.

आईपीएस ऑफिसर

आईपीएस ऑफिसर का नाम तो आपने बहुत बार सुना भी होगा इसका पूरा नाम है इंडियन पुलिस सर्विस होता है एएसपी, एसपी, डीएसपी आदि के सभी बाद आईपीएस रैंक के अंतर्गत आते हैं इसके लिए यूपीएससी का सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है इस एग्जाम को पास करने के बाद सबसे पहले कैंडिडेट को एएसपी का पद दिया जाता है कॉन्स्टेबल से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर तक के सभी पुलिस ऑफिसर एएसपी ऑफिसर के अंतर्गत आते हैं इस तरह इनके पास बहुत सारी पावर होती है और फिर प्रमोशन होने के बाद इन्हें एसपी एसएसपी, डीआइजी, आइजी और आखिर में डीजीपी के पद तक ये पहुँच सकते हैं और डीजीपी का पद तो आपको पता ही हैं कि पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद होता है इस तरह एक आईपीएस ऑफिसर की बात से बहुत सी पावर होती है और बहुत सी अपॉर्च्यूनिटीज होती है.

यह भी पढ़े: OT Technician कोर्स करे या नहीं, इसमे क्या काम करना पड़ेगा

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी का सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है और उसमें आईपीएस चुनना होता है जिसके लिए ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है और आयु सीमा 21 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमें अलग अलग कास्ट के लिए छूट भी दी जाती है तो इसकी भर्ती प्रक्रिया में पहले प्रारम्भिक परीक्षा होगी फिर मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिया जाएगा तो इस तरह एएसपी ऑफिसर बने कैंडिडेट को प्रतिमाह 65,000 से 70,000 रूपये के लगभग आवेदन मिलता है क्योंकि प्रमोशन होने के साथ साथ बढ़ता चला जाता है.

आईएएस ऑफिसर

आईएएस ऑफिसर का पद इतना बड़ा प्रचलित पद है कि बहुत से कैंडिडेट इसका सपना देखते हैं और सालों सालों तक इसके लिए तैयारी करते हैं एसडीएम, डीएम, एडिशनल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी आदि ये सभी पद आईएएस रैंक के अधिकारी होते हैं यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के बाद आईएएस रैंक के अंतर्गत सबसे पहले कैंडिडेट को एसडीएम का पद दिया जाता है जिसके बाद प्रमोशन होने पर उन्हें डीएम बनाया जाता है और डीएम में जिले का मुख्य प्रभारी अधिकारी होता है.

यह भी पढ़े: BA के बाद MA करे या MBA

जिले का पुलिस विभाग का तहसीलदार, एसडीएम, पटवारी आदि सभी डीएम के अंडर कार्य करते जिले में किसी भी विभाग जैसे बिजली विभाग, जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि किसी भी विभाग में जाकर चेकिंग कर सकता है इतनी पावर होती है एक डीएम के पास एक आईएएस ऑफिसर के पास इसके लिए यूपीएससी का सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है और उसमें आईएएस रैंक चुननी होती है इसके लिए भी ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है और आयु सीमा 21 से 32 साल के बीच ही होनी चाहिए आयु सीमा में कास्ट के अनुसार छूट भी दी जाती है.

इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी फिर मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और मेरे मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिया जाएगा जिसके बाद सबसे पहले कैंडिडेट को एसडीएम का पद दिया जाता है और एक एसडीएम ऑफिसर को बहुत ही सुख सुविधाओं के साथ 60,000 से 80,000 रूपये प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है.

सिविल जज ग्रेड 2

इन्हें जुडिशियल मजिस्ट्रेट सेकंड क्लास भी कहते हैं और इस पद के पास बहुत सी पावर होती है क्योंकि इस पर किसी नेता मंत्री का कोई प्रेशर नहीं होता जज अपनी मर्जी से नियमों के अनुसार सजा सुना सकते हैं इस पद के लिए स्टेट जुडिशियल सर्विस एग्जाम देना होता है जो कि सभी राज्यों में अलग अलग होता है.

इस एग्जाम के लिए कैंडिडेट का एलएलबी या एलएलएम पास होना जरूरी है और आयु सीमा 21 से 35 साल के बीच में ही होनी चाहिए इसमें भी कैंडिडेट को पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है फिर मुख्य परीक्षा होती है सिविल जज को भी बहुत सारी सुख सुविधाओं के साथ बढ़ती महा 80,000 से 1,00,000 रूपये के लगभग मिल जाता है.

एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज

यह पद पाना जितना मुश्किल है उतनी ही ज्यादा इस पद पर पावर होती है एडीजी का प्रमोशन डिस्ट्रिक्ट जज के रूप में होता है जिन पर किसी भी तरह के पार्टी या नेता का कोई दबाव नहीं होता ये सबूतों के आधार पर मुजरिम को फिर चाहे मुजरिम कितना भी बड़ा नेता हो या बिज़नेस मैन हो उसे उम्र कैद में फांसी तक की सजा सुना सकते है इतनी पावर होती है डिस्ट्रिक्ट जज के पास तो एडीजी के लिए पहले तो कैंडिडेट के बाद से कम से कम 7 साल का कोर्ट में काम का एक्सपीरियंस होना चाहिए जिसके बाद हायर जूडिशियल सर्विस एग्जाम पास करना होता है उसके बाद ही कहीं जाकर डिस्ट्रिक्ट जज का पद मिल पाता है डिस्ट्रिक्ट जज जी को भी घर, गाड़ी, नौकर जाकर की सभी सुविधाएं मिलती हैं और इन्हें वेतन प्रतिमाह 1,15,000 से 1,50,000 रूपये के लगभग मिलता है तो अब आप बताइए कि इन पांचो में से आप क्या बनना पसंद करेंगे.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत की पांच सबसे पावरफुल और अधिक वेतन वाली नौकरियों के बारे में बताया है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है आप किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *