बॉर्डर 2 में सनी देओल और आयुष्मान खुराना से जुड़ा क्या बड़ा अपडेट आया है?
अगस्त 2023 में सनी देओल की गदर 2 सिनेमाघरों में बंपर पैसा फोड़ रही थी लोगों में फ़िल्म को लेकर भयंकर किस्म का क्रेज देखने को मिला सनी देओल की वापसी हो चुकी थी ऐसे में उन्हें दनादन फ़िल्में ऑफर की गई खबरें आई थीं उसी महीने जेपी दत्ता और टी सीरीज वाले भूषण कुमार ने सनी की क्लासिक फ़िल्म बॉर्डर का सीक्वल बनाने का फैसला लिया.
Bobby Deol Upcoming 3 South Cinema Movie Kanguva Hari Hara Veera Mallu NBK109
अपने रिलीज के वक्त बॉर्डर सुपरहिट ठीक जीस तरह का रिस्पॉन्स गदर 2 को मिला उसका प्रभाव बॉर्डर 2 पर जरूर पड़ा है कुछ समय बाद खबर आई कि फ़िल्म में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएँगे वो फ़िल्म में अहम रोल निभाएंगे ये एक मल्टीस्टारर फ़िल्म होने वाली है आयुष्मान के अलावा अहान शेट्टी का नाम भी फिल्म से जुड़ा.
हाउसफुल 5 मूवी की स्टारकास्ट फाइनल, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख
अब इस फ़िल्म से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट आया है पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर 2 को 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया पिछले 1 साल से बॉर्डर 2 की राइटिंग पर काम चल रहा है और उसके बाद मेकर्स के पास ऐसे स्क्रिप्ट तैयार हुई है जो दर्शकों के तमाम उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
इस साल के अंत तक फ़िल्म शुरू करने के लिए सनी देओल और आयुष्मान खुराना बहुत उत्साहित हैं मेकर्स चाहते हैं की बॉर्डर 2 कोई इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फ़िल्म की तरह बनाया जाए यही वजह है कि फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है मेकर्स कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते बॉर्डर को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था.
बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह बनाएंगे उन्होंने अक्षय कुमार की फ़िल्म केसरी भी डायरेक्ट की थी उसके अलावा वो पंजाब 1984 और अन्य कई पंजाबी फ़िल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पिछली फ़िल्म का सीक्वल नहीं होगी बल्कि ये उसी रात की कहानी होगी जिस रात युद्ध हुआ था उस रात लौंगेवाला की लड़ाई अकेले थलसेना ने नहीं लड़ी थी.
बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29 दिन का कितना रहा
बल्कि जल और वायु सेना ने भी लड़ी थी बॉर्डर 2 में इसे ही दिखाया जाएगा पिछले साल रणवीर अलाहबदिया के पॉडकास्ट पर सनी देओल ने भी बॉर्डर 2 को लेकर बात की थी उन्होंने कहा कि वो लोग 2015 में ही बॉर्डर का सीक्वल बनाना चाहते थे मगर उस वक्त सनी की फ़िल्में चल नहीं रही थी इसलिए प्रोड्यूसरों ने घबराहट के मारे तब वो फ़िल्म नहीं बनाई.
मगर अब सब लोग बॉर्डर 2 बनाना चाहते हैं बॉर्डर 2 को बड़ा बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते यही वजह है कि अभी कुछ भी अधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं किया गया है वैसे आप बॉर्डर 2 फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.