600 करोड़ कमाने वाली गदर 2 आखिर क्यों ले डूबी लव सिन्हा का करियर?

0
Why did Gadar 2, which earned Rs 600 crores, ruin Luv Sinha's career

Why did Gadar 2, which earned Rs 600 crores, ruin Luv Sinha's career

सनी देओल के करियर को नई दिशा और दशा देने वाली फ़िल्म थी गदर 2 और इस फ़िल्म के हिट हो जाने के बाद ही सनी पाजी आने वाले समय में तमाम बड़ी फिल्मों को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर है ओवरऑल अगर इस फ़िल्म की बात करें तो ये सब सारे कलाकारों की किस्मत ही बदल दी चाहे वो वो सनी पाजी या अमीषा पटेल या फिर इस फ़िल्म में जीते का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा इन सभी कलाकारों की अब किस्मत ही बदल चुकी है.

सिंघम अगेन मूवी बिगेस्ट अपडेट, अजय देवगन

और आने वाले समय में ये सभी कलाकारों को कई सारी फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फ़िल्म में एक ऐसे बड़े कलाकार का बेटा भी काम किया था और उस कलाकार को अब कोई पूछने तक के लिए तैयार हम बात कर रहे हैं शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की जिन्हें कोई भी पूछने तक के लिए तैयार जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की एक समय शत्रुघ्न सिन्हा सुपरस्टार का तमगा हासिल कर चुके हैं.

हाउसफुल 5 मूवी की स्टारकास्ट फाइनल, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख

और उनकी बहन सोनाक्षी सिन्हा भी किसी पहचान की मोहताज नहीं है ओटीटी पर उनका कब्जा है फिर भी काम को मुमताज़ को चल रहे हैं शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि लव सिन्हा का गदर 2 फ़िल्म के साथ जुड़ चुके हैं इस फ़िल्म का तकरीबन 600 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन था इस फ़िल्म के सुपर डुपर हिट जाने के बाद आखिर लव सिन्हा को कोई क्यों नहीं पूछ रहा है.

Why did Gadar 2, which earned Rs 600 crores, ruin Luv Sinha's career
Why did Gadar 2, which earned Rs 600 crores, ruin Luv Sinha’s career

जैसे की आप जानते हैं कि 70 व 80 के दशक में सुपरस्टार का तमगा हासिल करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने खूब लाइमलाइट बटोरी और उनके नक्शेकदम पर चलती हुई 2010 में आई फ़िल्म दबंग के जरिए सोनाक्षी सिन्हा का भी सफल डेब्यू हुआ लेकिन बात करना चाहेंगे लव सिन्हा को आखिर कोई क्यों नहीं फ़िल्म दे रहा वैसे लव सिन्हा ने भी 2010 में फ़िल्म सदियों में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.

इस फ़िल्म में उन्होंने लीड किरदार निभाया था लेकिन उनकी पहली फ़िल्म बॉक्स पर ढेर हुई लव सिन्हा पहली फ़िल्म की लंबे समय के बाद पर्दे से गायब हो गए थे उन्होंने एक्टिंग से 8 साल का लंबा ब्रेक भी ले लिया था जिसके बाद में साल 2018 में आई फिल्म पल्टन में नजर आये थे और ये उनकी दूसरी फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर फ्लॉप साबित हुई.

The Family Star Lifetime Box Office Collection

दूसरी फ़िल्म के बाद अब लव सिन्हा काफी समय के लिए पर्दे से गायब हो गए थे उन्हें आखिरी बार अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फ़िल्म गदर 2 में देखा गया और यही वो फ़िल्म थी जिस फिल्म ने तकरीबन 600 करोड़ रूपये की कमाई की थी ये फ़िल्म सनी देओल और अमीषा पटेल के तीर्थ के घूमने वाली फ़िल्म थी लेकिन इस फ़िल्म में लव सिन्हा ने एक छोटा सा रोल अदा किया था.

14 साल इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे लव सिन्हा आज तक खुद को एक सफल एक्टर के तौर पर स्थापित नहीं कर पाए सुपरस्टार के बेटे और नामी एक्ट्रेस का भाई होने के बावजूद उन्हें फिल्मों में कोई भी काम नहीं दे रहा है गदर 2 की रिलीज से पहले दिए गये एक इंटरव्यू में लव सिन्हा ने फिल्मी परिवार से ताल्लुकात रखने के बावजूद स्टडी में काम ना मिलने के बारे में सिद्धांत करण संग खुलकर बातचीत की थी.

उन्होंने कहा था कि उनके पिताजी ने आज तक उन्हें फिल्मों में कास्ट करने के लिए किसी को कॉल नही किया लव सिन्हा ने आगे यह भी बताया कि मेरी बहन भी अगर चाहती तो मेरे रोल्स के लिए रिक्वेस्ट कर सकती थी अगर वह चाहती तो उनके साथ कई फिल्मों में रोल कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ बाहर से तो सब कुछ खूबसूरत लगता है मायानगरी है ये अंदर से असलियत कुछ और है.

Aranmanai 4 Box Office Collection day 7

और ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि 14 साल इंडस्ट्री में रहने के बावजूद भी गिनी चुनी फिल्मों में काम करने वाले लव सिन्हा एक फ़िल्म के लिए तरस रहे है गदर 2 में छोटा सा रोल अदा करने के बावजूद भी उन्हें आज कोई भी काम देने को तैयार नहीं है वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *