पुष्पा पुष्पा सॉन्ग रिव्यु, अल्लू अर्जुन | Pushpa Pushpa Song Review
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से इसका तगड़ा गाना भी लीज हो गया है जिसके बाद से हर तरफ बस एक ही गाने की गूंज है पुष्पा पुष्पा पुष्पा पुष्पाराज दरअसल 1 मई को फ़िल्म का पहला गाना आया 4 मिनट 19 सेकंड के गाने ने पुष्पराज का एन्टरटेनमेन्ट इंडस्ट्री में असर पहले से और ज्यादा मजबूत करवा दिया अल्लू अर्जुन का स्वैग देखने के बाद लोग ऐसे क्रेज़ी हो गये है.
सलार पार्ट 2 मूवी रिलीज डेट और शूटिंग अपडेट
जो पहले पार्ट में भी नहीं हुआ था पुष्पा पुष्पा गाने के लिरिकल वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर हलचल मचा दी है फैन्स अल्लू अर्जुन के स्टेप्स के कायल हो गए हैं और गाने पर भरपूर प्यार लुटाते नजर आ रहे है विडिओ में पुष्पा ब्रैंड की ताकत को दिखाया गया है ऐसे में हम आपको गाने के वो पांच फ्रेम बताने वाले हैं.
Singham Again Official Trailer New Update
जिन्होंने फैन्स के बीच फ़िल्म की बेसब्री को बढ़ा दिया है सबसे पहला 4 मिनट 19 सेकेंड की क्लिप में एक लोगो बार बार देखने को मिलता है 33 सेकंड पर सबसे पहले एक सिंबल नज़र आता है जिसके बाद पूरे गाने में इसे अलग अलग जगह पर इस्तेमाल किया गया है कहीं झंडे पर इसका निशान है तो कहीं पुष्पराज उर्फ़ अल्लू अर्जुन की गाड़ी पर भी डिजाइन दिखाई देता है.
इसे देखकर ऐसा समझाता है कि पुष्पराज के एरिया का सिम्बल है दूसरा एक फ्रेम में मंदिर भी दिखाई देता है जिसके तुरंत बाद अल्लू अर्जुन सफेद शर्ट लुंगी और माथे पर तिलक लगा लेते हैं उनके आसपास सब हाथ जोड़कर खड़े हैं ऐसे में सीक्वल में उनका सिर्फ स्वैग अंदाज ही नहीं बल्कि ये धार्मिक उत्सव से जुड़ा हुआ भी अंदाज देखने को मिलने वाला है तीसरा पहली बार की तरह इस बार भी जबरदस्त हुकस्टेप देखने को मिले हैं.
Lahore 1947 Official Shooting Schedule
गाने की जबरदस्ती ट्यून गानों में जैसे ही जाती है पूरे शरीर में मानो करंट दौड़ पड़ता है चौथा चौथा फ्रेम गवाही देता है पुष्पा द रूल की कहानी पूरी तरह से बदल चुकी है यूं कहें कि सब कुछ नया देखने को मिलने वाला है तो गलत नहीं होगा माथे पर तिलक गले में खूब सारी सोने की चैन स्टाइलिश मल्टीकलर शर्ट हाथों में अंगूठी लंबे बाल और दाढ़ी उस पर आँखों पर चश्मा लगाकर अल्लू अर्जुन का गजब डांस खूब पसंद किया जा रहा है.
पांचवा और आखिरी फ्रेम बेशक अवतार बदल गया है पर अंदाज पहले वाला ही होगा जहाँ पहले पार्ट में वो बोलते दिखे थे मैं झुकूंगा नहीं इस बार गाने की एंडिंग में उन्होंने कहा हरगिज झुकेगा नही साला वैसे आपको मूवी का ये पुष्पा पुष्पा सॉन्ग कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.