Biology वालों के लिए अधिक वेतन देने वाली 10 नौकरियां। Best high salary jobs after 12th biology

0
Best high salary jobs after 12th biology

Best high salary jobs after 12th biology

आज के टाइम में बहुत सारी ऐसी नौकरियां हैं जिन्हें आप बायोलोजी सब्जेक्ट से पढाई करने के बाद कर सकते हैं और इनमें आप को अच्छा वेतन मिलता है तो अगर आप भी ऐसी ही जॉब्स के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योंकि आज हम आपको बायोलोजी सब्जेक्ट से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए 10 अच्छे वेतन वाली नौकरियों के बारे में बताएंगे

बायोलोजी सब्जेक्ट से पढ़ाई पूरी करने के बाद मिलने वाली नौकरियां

बायोलॉजी फील्ड में नौकरियों की कोई कमी नहीं है इस फील्ड में ऐसी ऐसी नौकरिया तक है जिनमें लाखों रुपये तक वेतन मिलता है तो आज हम आपको ऐसे ही नौकरियों के बारे में बताएंगे जिनमें अच्छा खासा वेतन मिलता है-

Best high salary jobs after 12th biology
Best high salary jobs after 12th biology

डॉक्टर की नौकरी

डॉक्टर भी कई तरह के होते हैं कोई दांतों का डॉक्टर होता है, तो कोई आँखों का, तो कोई आयुर्वेदिक, तो कोई होम्योपैथिक इस तरह से अलग अलग तरह के डॉक्टरों के लिए अलग अलग कोर्स होते है एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस ये इस तरह के कुछ कोर्स है जिन्हें करके आप डॉक्टर बन सकते हैं और अपना खुद का क्लीनिक शुरू कर सकते हैं इसमें एमबीबीएस 5.5 साल का होता है जबकि बाकी सभी कोर्स 4-4 साल के होते हैं जिनमें लगभग 5,00,000 से 7,00,000 लाख तक का खर्चा आ जाता है और डॉक्टर के बारे में तो आपको थोडा बहुत पता ही होगा ये महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े: DM vs ADM vs SDM किसके पास ज्यादा पावर होती है?

बायोमेडिकल इंजीनियर

मेडिकल फील्ड में जिन भी उपकरणों का या किसी भी जो अलग से अंग लगाए जाते हैं तो इस तरह की इन चीजों को बनाने का, इन्हें डिजाइन करना, उनके बारे में रिसर्च करने का काम, बायोमेडिकल इंजीनियर का होता है तो इसके लिए बायोमेडिकल इंजीनियरिंग करनी होती है जो कि 4 साल की होती है जिसमें 3 लाख से 5 लाख रूपये तक का खर्चा आ जाता है और इसी करने के बाद 20,000 से 40,000 रूपये तक का वेतन आराम से मिल जाता है.

वेटेनरी टेक्नोलॉजिस्ट

इनकी नौकरी ज्यादातर पशुओं के अस्पतालों क्लीनिक में होती है जहाँ पर पशुओं की देखभाल, उनका उपचार, दवाइयां देना, टीकाकरण इस तरह के काम इनमें शामिल होते हैं इनके लिए भी आपको वेटेनरी टेक्नोलॉजी में बीएससी करनी होगी जिसमें लगभग 3 लाख से 5 लाख रूपये तक का खर्चा आ जाता है और इस फील्ड में 25,000 से 30,000 रूपये महीना आराम से कमा सकते हैं.

फूड साइंटिस्ट

फूड साइंटिस्ट बनना भी बायोलॉजी स्टूडेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है फूड साइंटिस्ट ऑटिस्टिक खाद्य पदार्थों पर रिसर्च करते हैं और नए नए फूड प्रोडक्ट बनाते है उनके ऊपर रिसर्च करते हैं इसके लिए आप फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बीएससी कर सकते हैं जो कि 3 साल का कोर्स होता है और उसमें 4 लाख रूपये तक का खर्चा आता है इसे कहने के बाद आपको 40,000 रूपये महीना तक का वेतन आराम से मिल जाता है.

फार्मासिस्ट

फार्मासिस्ट का काम होता है मरीजों को डॉक्टर के द्वारा बताई गई दवाइयों को देना, फार्मासिस्ट बनने के लिए आप बीफार्मा या डीफार्मा जैसे कोर्स कर सकते हैं इसमें बीफार्मा 4 साल का होता है जिसमें लगभग 4  लाख तक का खर्चा आ जाता है जबकि डीफार्मा 2 साल का कोर्स है जिसमें 1,50,000 रूपये तक का खर्चा आता है इन्हीं करने के बाद आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं या किसी डॉक्टर के यहाँ पर भी नौकरी कर सकते हैं जहाँ पर 30,000 से 40,000 रूपये महीना आपको वेतन मिल जाता है.

लैब टेक्नीशियन

पैथोलॉजी लैब में जितने भी टेस्ट होते हैं जैसे खून की जांच, पेशाब की जांच इस तरह के जो सभी टेस्ट होते है ये सभी लैब टैक्निशियन ही करते हैं इसके लिए बीएमएलटी नाम का एक कोर्स करना पड़ता है यह 3 साल का कोर्स होता है जिसे करने में 3 लाख से 4 लाख रूपये तक का खर्चा आ जाता है और इसे करने के बाद आपको पैथोलॉजी लैब खोलने का लाइसेंस मिल जाता है आप या तो अपनी पैथोलॉजी लैब खोल सकते हैं या किसी दूसरी पैथोलॉजी लैब पर काम कर सकते हैं जहाँ पर 30,000 से 40,000 रूपये महीना आप कमा सकते हैं.

नर्स सुपरवाइजर

नर्स सुपरवाइजर हॉस्पिटल के अंदर मैनेजमेंट का काम देखती है जिसमें मरीजों की देखभाल, उनके डे टु डे रूटीन को मैनेज करना, नर्सिंग स्टाफ को काम बताना, सलाह देना, इस तरह के काम इतने करने पड़ते हैं इसके लिए बीएससी नर्सिंग करना होता है जो कि 4 साल का कोर्स है जिसमें 2.5 लाख से 3 लाख रूपये तक का खर्चा आ जाता है और इसमें हर महीने आप 25,000 से 30,000 रूपये तक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं.

मार्केटर

मार्केटर का काम होता है दवाइयों को मार्केट में सेल करना, इसमें आप किसी कंपनी के लिए काम कर सकते हैं या अपना खुद का दवाई डिस्ट्रीब्यूटर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए दवाइयों के बारे में और उसमें यूज़ होने वाले चीजों के बारे में आपको अच्छी खासी नॉलेज होनी जरूरी है इसके लिए आप बीफार्मा या डीफार्मा जैसे कोर्स कर सकते हैं बीफार्मा 4 साल का कोर्स है इसमें 4 से 5 लाख रूपये तक का खर्चा आता है जबकि डीफार्मा 2 साल का कोर्स है जिसमें 1.5 लाख रूपये तक का खर्चा आता है और इस फील्ड में आप आराम से महीने के 35,000 से 40,000 रूपये महीना कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े: एयर होस्टेस कैसे बने? 

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट

बायोलोजी वाले एग्रीकल्चर फील्ड में भी एक अच्छा खासा अपना कैरियर बना सकते हैं एग्रीकल्चर फील्ड में एक पद होता है एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का जिनका काम होता है पेड़, पौधे, फसलों, जीव, जंतुओं पर रिसर्च करना उनकी दवाईयां, खाद वगैरह तैयार करना, उन पर रिसर्च करना, इसके लिए आपको एग्रीकल्चर में बीएससी करनी होती है उसके बाद एग्रीकल्चर में ही पोस्ट ग्रेजुएशन करके अब किसी रिसर्च इंस्टीट्यूट में नौकरी पा सकते हैं और महीने के 40,000 से 45,000 रूपये तक कमा सकते हैं.

प्रोफेसर की नौकरी

अगर आपको पढ़ाने में इंटरेस्ट है तो आप मेडिकल फील्ड में या ऐग्रिकल्चर फील्ड में टीचर या प्रोफेसर बनके अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं इसके लिए आपको मेडिकल या ऐग्रिकल्चर जिसमें भी आपका इंटरेस्ट हो उस फ़िल्म में आप ग्रेजुएशन, फिर पोस्ट ग्रेजुएशन और फिर पीएचडी तक आपको करनी पड़ सकती है इस तरह से आप किसी कॉलेज में या इन्स्टिट्यूट में प्रोफेसर बन सकते हैं या सरकारी एग्जाम क्लियर करके इस सरकारी टीचर बनने की भी आपके पास अपॉर्चुनिटीज रहती है और इस फील्ड में भी आप आराम से 30,000 से 35,000 रूपये महीना तक कमा सकते हैं.

तो ये थी बायोलॉजी के बाद मिलने वाली नौकरियां जिनमें अच्छा खासा वेतन आपको मिल जाता है.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बायोलॉजी वालों के लिए अधिक वेतन वाली नौकरियों के बारे में बताया है जिन्हें करने के बाद आप अच्छा वेतन पा सकते हैं उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *