SDO और SDM में अंतर क्या होता है? | Difference between SDO and SDM in Hindi

0
Difference between SDO and SDM in Hindi

Difference between SDO and SDM in Hindi

आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें एसडीओ और एसडीएम में क्या अंतर होता है इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको एसडीओ और एसडीएम में क्या अंतर होता है इसकी भर्ती में एजुकेशन क्वालिफिकेशन में क्या अंतर होता है इनकी सैलरी में क्या अंतर होता है आदि के बारे में बताएंगे तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

एसडीओ क्या होता है?

एसडीओ मतलब सब डिविजनल ऑफिसर जो की एक गवर्नमेंट पोस्ट है जो कि बिजली विभाग से लेकर पुलिस डिपार्टमेंट तक सभी विभागों में होती है लगभग हर जिले और हर डिपार्टमेंट में एक एसडीओ नियुक्त होता है किसी भी डिपार्टमेंट को सुचारू रूप से चलाने के लिए उन्हें कई राज्यों में बांटा जाता है और हर राज्य के कई जिलों में डिपार्टमेंट का काम विस्तार रूप से किया जाता है इस व्यवस्था को अपने विस्तारित जिलों में सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी एक सब डिविजनल ऑफिसर मतलब सम्भालता है.

Difference between SDO and SDM in Hindi
Difference between SDO and SDM in Hindi

एसडीएम क्या होता है?

एसडीएम मतलब सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट जिसे हर राज्य के प्रत्येक जिले में नियुक्त किए जाता हैं इन्हें सब डिविजन की व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किया जाता है एक एसडीएम की जिम्मेदारी समस्त सब डिविजन की देखरेख करने से लेकर सभी जमीनी मामलों के निपटारे की होती है एक आईएएस अधिकारी को किसी जिले के सब डिविजनल स्तर प्रोबेशन के बाद एक सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट मतलब एसडीम के रूप में नियुक्त किया जाता है.

यह भी पढ़े: दरोगा का प्रमोशन कहा तक होता है और वेतन कितना मिलेगा

एसडीओ और एसडीएम में क्या अंतर होता है?

एसडीओ और एसडीएम में निम्नलिखित अंतर होते है-

  • एसडीओ को उप-भागीय अधिकारी कहा जाता है मतलब सब डिविजनल ऑफिसर. एसडीएम को उप-प्रभागीय न्यायाधीश कहा जाता है मतलब सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट.
  • एसडीओ हर डिपार्टमेंट में अलग अलग अपॉइंट किए जाते हैं एसडीएम को जिले की सब डिविजन में अपॉइंट किया जाता है.
  • एसडीओ “भूमि राजस्व संहिता” मतलब लैंड रेवेन्यू कोड की शक्ति का उपयोग करता है एडीएम सीआरपीसी की सख्ती का उपयोग करता है.
  • एसडीओ तहसीलदार के प्रमुख होते है एसडीएम राजस्व निरीक्षकों पटवारियों और तहसीलदारों के राजस्व कर्मचारियों के प्रमुख होते हैं और जो क्षेत्र स्तर के राजस्व गतिविधियों और उत्परिवर्तनों में शामिल हैं.
  • एसडीओ सब डिविजन के मुख्य सिविल अधिकारी होते है और इन्हें सरकार के विभिन्न विभागों जैसे बिजली विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, सीपीडब्ल्यू (CPWD), केंद्रीय लोक निर्माण, विभाग डाक विभाग, MES (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज) में नियुक्त किया जा सकता है एसडीएम कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करते हैं इस भूमिका में वे सीआरपीसी के प्रिवेंटिव सेक्शन के संचालन के लिए जिम्मेदार है और कानून और व्यवस्था बनाए रखते हैं इन्हें किसी व्यक्ति को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 44 के अनुसार गिरफ्तार करने की शक्तियां प्राप्त होती है.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एसडीओ और एसडीएम क्या अंतर है से संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है आप किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: डीएम और एसएसपी में कौन ज्यादा पॉवरफुल है? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *