डीएमएलटी और जीएनएम में से कौन सा कोर्स बेस्ट है? | Which course is best between DMLT and GNM in Hindi

0
Which course is best between DMLT and GNM in Hindi

Which course is best between DMLT and GNM in Hindi

जहाँ पर जीएनएम नर्सिंग से संबंधित कोर्स हैं वहीं डीएमएलटी एक पैथोलॉजी कोर्स है लेकिन इन दोनों में कौन सा कोर्स बेहतर है किस कोर्स की डिमांड ज्यादा है और कौन सा कोर्स करने के बाद अच्छे खासे वेतन वाली नौकरी मिलती है अगर आप भी इन सभी चीजों के बारे में इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम आपको जीएनएम और डीएमएलटी कोर्स में से कौन सा कोर्स बेस्ट है इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे.

जीएनएम और डीएमएलटी कौन से कोर्स होते हैं?

जीएनएम और डीएमएलटी दोनों डिप्लोमा कोर्स है जिनमें ऐडमिशन के लिए कैंडिडेट का 12th बायोलोजी से पास होना जरूरी होता है यहीं पर जीएनएम कोर्स थोड़ा लम्बा कोर्स है ये 3 साल का होता है जबकि डीएमएलटी कोर्स सिर्फ 2 साल का होता है जीएनएम को पूरा करने में 2 लाख 50 हजार के लगभग तक खर्चा आ जाता है जबकि डीएमएलटी सिर्फ 1.50 से 2 लाख रूपये में कंप्लीट हो जाता है और इसी कारण ज्यादातर कैंडिडेट में कन्फ्यूजन रहती है कि आखिर कौन सा कोर्स करना चाहिए तो आइये बताते है-

डीएमएलटी और जीएनएम में से कौन सा कोर्स बेस्ट है और किसे करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

जीएनएम कोर्स करने के बाद आप एक नर्स बनते हैं हॉस्पिटल में मरीजों की देखभाल करना, उन्हें दवाइयां देना, डॉक्टर्स की सहायता करना, इस तरह के काम जीएनएम नर्स को कहने होते हैं वहीं डीएमएलटी कोर्स के बाद आप पैथोलॉजी में असिस्टेंट या टेक्निशन के रूप में काम करते हैं पैथोलॉजी लैब में टेस्ट करना, मरीजों के सैंपल लेना, रिपोर्ट बनाना, इस्तेमाल होने वाले उपकरणों मशीनों की साफ सफाई देख रेख से संबंधित काम करने होते हैं और जीएनएम के बाद ऐसी फीएल्ड में आप पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कर सकते हो और नौकरियों में यहाँ भी स्टाफ नर्स, वार्ड मैनेजर, नर्सिंग एजुकेटेर, नर्स ऐडमिनिस्ट्रेटर, क्लिनिकल नर्स कन्सल्टेंट इस तरह की नौकरियां आपको जीएनएम कोर्स के बाद मिल जाती है.

Which course is best between DMLT and GNM in Hindi
Which course is best between DMLT and GNM in Hindi

वहीं इसी तरह डीएमएलटी कोर्स के बाद भी आप मास्टर डिग्री इन क्लिनिकल मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स कर सकते हैं या डीएमएलटी के बाद आप मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन, पैथोलॉजी असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, लैबोरेट्री मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोल टेक्निशियन, हेल्थकेयर एजुकेटेर इस तरह की नौकरियां आप कर सकते हैं.

डीएमएलटी और जीएनएम कोर्स करने के बाद किस्मे ज्यादा वेतन मिलता है?

डीएमएलटी और जीएनएम दोनों में वेतन लगभग समान सा ही मिलता है जो की 15,000 से 22,000 रूपये प्रतिमाह के लगभग तक होता है.

यह भी पढ़े: दरोगा का प्रमोशन कहा तक होता है और वेतन कितना मिलेगा

जीएनएम और डीएमएलटी में से कौन सा कोर्स करना चाहिए?

जीएनएम और डीएमएलटी दोनों कोर्स बेहतर है दोनों की अच्छी खासी डिमांड है लेकिन जीएनएम कोर्स को ज्यादातर लड़कियाँ करना पसंद करती है वही जीएनएम कोर्स थोड़ा बड़ा कोर्स भी होता है इसमें खर्चा भी ज्यादा होता है जबकि डीएमएलटी कोर्स थोड़ा छोटा कोर्स है और इसमें खर्चा कम आता है तो ऐसे में अगर आप ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते और जल्दी नौकरी करके पैसा कमाना चाहते हैं तो डीएमएलटी कोर्स करना आपके लिए सही रहेगा क्योंकि इसमें आपका 1 साल बच जाता है लेकिन अगर आपको नर्सिंग फील्ड में ही जाना है नर्स बनना है तो आप जीएनएम कर सकते हैं या इसमें ही बीएससी नर्सिंग एएनम कोर्स भी आप कर सकते हैं तो हमने आपको जीएनएम और डीएमएलटी कोर्स के बीच के अंतर के बारे में बता दिया हैं अब आप अपने हिसाब से जो भी कोर्स का चाहे कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: डीएम और एसएसपी में कौन ज्यादा पॉवरफुल है? 

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको जीएनएम और डीएमएलटी कोर्स में से कौन सा कोर्स बेस्ट है और किसे करने के बाद अच्छे वेतन वाली सैलरी मिलती है इससे संबंधित पूरी जानकारी ली है हम आशा करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आपका इससे संबंधित कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *