SI बनने के लिए लड़कियों की कितनी हाइट होनी चाहिए ? | SI banne ke liye kitni Height chahiye for Girl

1
SI banne ke liye kitni Height chahiye for Girl

SI banne ke liye kitni Height chahiye for Girl

आज के टाइम में बहुत सारी महिलाएं ऐसी ऐसी होती हैं जो पुलिस में जाना चाहती हैं लेकिन आपको बता दें कि पुलिस में भर्ती होने के लिए हाइट, वेट और चेस्ट का मेजरमेंट बहुत मायने रखता है क्योंकि मेहनत करके लिखित परीक्षा फिजिकल और यहाँ तक की मेडिकल भी पास कर लिया जाता है लेकिन हाइट और वेट में थोड़ा भी कम हुआ तो आपको इस भर्ती से बाहर कर दिया जाता है.

यह भी पढ़े: OT Technician कोर्स करे या नहीं, इसमे क्या काम करना पड़ेगा

इसीलिए हाइट, वेट और चेस्ट के बारे में अच्छे से जानने के बाद ही पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करें तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एसआई बनने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए और फिजिकल टेस्ट में क्या होता है इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे तो अगर आप भी इससे संबंधित पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

एसआई बनने के लिए लड़कियों की रिक्वायरमेंट्स क्या होती है?

SI banne ke liye kitni Height chahiye for Girl
SI banne ke liye kitni Height chahiye for Girl

योग्यता:-

दरोगा, एसआई और सब इंस्पेक्टर तीनों एक ही नाम होती है तो पहले इसमें आपको कन्फ्यूज नही होना है दरोगा सिर्फ वे ही कैंडिडेट बन सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन पास कर रखी है यानी की 12th के बाद किसी भी सब्जेक्ट से पहले आपको ग्रेजुएशन करनी होगी और ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% नंबर आने चाहिए इसके साथ ही उम्र भी बहुत मैटर करती है जनरल कैटेगरी वाले कैंडिडेट की उम्र 21 से 28 के बीच और ओबीसी, एससी, एसटी वालों की उम्र 21 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए तभी दरोगा बना जा सकता है.

फिजिकल:-

दरोगा बनने के लिए जनरल, ओबीसी और एससी वाली कैटगरी की जो लड़कियां हैं उनकी हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए और जो एसटी कैटगरी वाली लड़कियां है उनकी हाइट 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए जिसके साथ ही लड़कियों का वजन 40 से 45 किलोग्राम के बीच में होना चाहिए तो इस बात का बहुत ध्यान रखेगा इसके साथ ही दौड़ वगैरह भी लगवाई जाती है लड़कियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है इसके साथ ही 16 मीटर तक की बॉल भी फेंक नहीं होती है और 8 फिट के गड्ढे के ऊपर से छलांग लगानी होती है ये इस तरह के टेस्ट फिजिकल में होते हैं जो की पास करने होते हैं.

मेडिकल:-

इसके बाद मेडिकल टेस्ट भी इसमें लिया जाता है मेडिकल के दौरान भी लड़कियों के सभी तरह के टेस्ट लिए जाएंगे और ये चेक किया जाता है कि शरीर बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए उसमें किसी तरह की कोई बिमारी नहीं होनी चाहिए इसमें आँखों की दृष्टि चेक की जाएगी जो कि 6/6 होनी चाहिए कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए कलर ब्लाइंडनेस में कैंडिडेट रंगों की पहचान नहीं कर पाते हैं तो कैंडिडेट को ऐसी कोई बिमारी नहीं होनी चाहिए उसकी आँखें बिल्कुल स्वस्थ होनी चाहिए सट्टा घुटना या सपाट पैर भी नहीं होने चाहिए और साथ ही हकलाना विकलांगता जैसी कोई समस्या भी कैंडिडेट में नहीं होनी चाहिए आदि इस तरह के टेस्टों के द्वारा सभी कुछ चेक किया जाएगा और मेडिकल में कोई बाहर नहीं निकलता इसमें घबराने की जरूरत आपको नहीं है अगर आपको कोई बिमारी है कोई समस्या है आपको लग रहा है तो डॉक्टर को आप दिखाकर उसका पहले से ही इलाज करवा लीजियेगा ये ही आपके लिए सही रहेगा.

यह भी पढ़े: BA के बाद MA करे या MBA

प्रक्रिया:-

इसमें लिखित परीक्षा भी होती है लिखित परीक्षा भी पुलिस भर्ती में ली जाती है और लिखित परीक्षा सबसे शुरुआत में होती है और उसके बाद ही फिजिकल और बाकी ये टेस्ट लिए जाते हैं तो सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है और उसमें हिंदी, जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस और अर्थमैटिक एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाते हैं ये 300 से 350 नंबर तक का पेपर होता है वैसे पुलिस भर्ती राज्य स्तर पर होती है इसलिए अलग अलग राज्यों के हिसाब से एग्जाम में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है तो उसका आपको ध्यान रखना होगा.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि अगर कोई लड़की से एसआई के पद पर जॉब पाना चाहती है तो उसके लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट क्या होती है हाइट, वेट और चेस्ट कितना होना चाहिए उम्मीद करते हैं की ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपको कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकती है.

1 thought on “SI बनने के लिए लड़कियों की कितनी हाइट होनी चाहिए ? | SI banne ke liye kitni Height chahiye for Girl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *