SI को कितना वेतन मिलता है? | SI police ki salary kitni hoti hai
आज के टाइम में बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे एसआई यानी की सब इंस्पेक्टर के पद पर जॉब पाए लेकिन उन्हें इस पद पर जॉब पाने से संबंधित पूरी जानकारी नहीं होती है कि इसके लिए उन्हें क्या करना पड़ता है और इसके लिए एक एसआई को कितने सैलरी दी जाती है तो अगर आप इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल का पूरा पढ़ें क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ये एक एसआई को कितनी सैलरी दी जाती है और इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे.
एसआई को कितनी सैलरी दी जाती है?
पुलिस विभाग की भर्ती राज्य स्तर पर होती है तो इसलिए वेतन भी अलग अलग राज्यों के हिसाब से थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होता है और आपको पता ही है कि सरकारी नौकरी में अलाउंस भी मिलते है जैसे – हाउस रेंट अलाउंस, डिअरनेस अलाउंस, मेडिकल अलाउंस, यूनिफॉर्म अलाउंस, वेहिकल अलाउंस, फूड अलाउंस इस तरह के अलाउंस के रूप में पैसे मिलते है और ये भी सभी अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग होता है.
यह भी पढ़े: 12th Biology ke baad kya kare: 12th बायोलॉजी के बाद मिलने वाली 10 से ज्यादा नौकरियां
तो जैसे- अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो वहाँ पर ग्रेड 4200 रूपये मिलता है बेसिक पे 9300 से 34,800 रूपये होता है और बाकी सभी अलाउंस मिलाकर जो इनहैंड सैलरी मिलती है वो 35,400 से 1,12,400 के बीच में मिलती है.
इसी तरह बिहार राज्य में बेसिक में 35,400 रूपये मिलता है और बाकी सभी अलाउंस मिलाकर इनहैंड सैलरी चार 49,772 से 54,212 रूपये के बीच में मिलती है.
उत्तराखंड में भी 44,900 से 1,42,400 रूपये तक सैलरी मिलती है और एमपी में भी 45,974 से 51,544 रूपये इन्हैंड सैलरी हर महीने एसआई को मिलती है और हर साल ये सैलरी बढ़ती ही रहती है एक मोटा सा हिसाब भी लगाये तो एसआई को सर्विस के एक से डेढ़ साल के बाद आराम से 50,000 से 60,000 रूपये तक वेतन मिल जाता है हर महीने इतना वेतन इनके अकाउंट में आता रहता है और इनका बाकी जो खर्चा चलता है वो सब तो ऊपरी कमाई से होता है.
यह भी पढ़े: BA के बाद MA करे या MBA
आप तो जानते ही हैं कि पुलिसवाले एक छोटी सी आपसी लड़ाई झगड़े का केस निपटाने के लिए भी 20,000 से 30,000 रूपये तक ले लेते हैं उसी हिसाब से आप इनकी ऊपरी कमाई का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं और हम ऐसा भी नहीं कहेंगे कि सभी पुलिस ऑफिसर्स ऊपरी कमाई करते हैं बहुत से पुलिस ऑफिसर्स ईमानदार भी होते हैं.
एसआई का प्रमोशन किस पद पर होता है?
एसआई का प्रमोशन एसपी के पद तक हो सकता है लेकिन एसपी के पद तक बहुत कम ही एक से दो कैंडिडेट ही पहुँच पाते हैं वरना बहुत से तो डीएसपी के पद से ही रिटायर होते हैं तो एसआई बनने के लगभग 7 से 10 साल के बाद ये इन्स्पेक्टर बन पाते है जिसके लगभग 16 से 18 साल के बाद सीओ या डीएसपी बनते हैं फिर उसके लगभग 25 से 28 साल के बाद एएसपी और उसके बाद बेहद खास मामलों में कोई बेहतरीन काम करने पर या किसी कुख्यात अपराधी को पकड़ने पर या नेता की सिफारिश पर ये एसपी के पद तक पहुँच पाते हैं.
एसआई का काम क्या होता है?
जब आप किसी पुलिस चौकी में किसी भी काम के लिए किसी के खिलाफ़ एफआईआर वगैरह लिखवाने जाते हैं तो वहाँ पर जो दो स्टार्ट लगा हुआ पुलिस ऑफिसर्स आपको मिलता है जो आपकी एफआईआर दर्ज करता हैं आपसे पूछ्ताछ करता है वो ही एसआई ऑफिसर होता है ये पुलिस चौकी के सबसे ऊंचे अधिकारी होते हैं और सबसे निचले स्तर के नॉन गैजेटेड अधिकारी होते हैं एक पुलिस चौकी के अंतर्गत जितना क्षेत्र आता है उसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी एसआई ऑफिसर की ही होती है.
यह भी पढ़े: CHO ऑफिसर को क्या काम करना होता है?
वहाँ अपराधियों को गिरफ्तार करना, अवैध कामों पर रोक लगाना, छापेमारी करना, अपने नीचे काम करने वाले पुलिस अधिकारियों पर नियंत्रण रखना, उन्हें काम बताना, इस तरह के पुलिस चौकी के अंतर्गत जितने भी काम होते हैं वे सभी एसआई ऑफिसर को ही देखने होते हैं क्योंकि पुलिस चौकी के अंतर्गत सबसे ज्यादा पावर इन्हीं के पास होती है.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको एसआई की सैलरी से संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.